AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार ने सिंघु और गाजीपुर को इंटरनेशनल बॉर्डर जैसा बना दिया है. ओवैसी ने कहा कि जो स्ट्रक्चर और सुरक्षा बॉर्डर पर होनी चाहिए, वह स्ट्रक्चर हमने सिंघु बॉर्डर पर बना दिया है, गाजीपुर बॉर्डर पर बना दिया. ओवैसी ने कहा कि यह क्या हो रहा है. सरकार किसानों से डर रही है. वहीं, आज पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में बोल सकते हैं. वो आज लोकसभा में कृषि कानूनों पर जवाब दे सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.
Asking the government to withdraw the three farm laws, AIMIM leader Asaduddin Owaisi (AIMIM) on Tuesday accused the Centre of treating farmers the way it should be treating China on the borders of the country. Participating in a discussion in Lok Sabha on the Motion of Thanks to the President for his address, Owaisi said the “infrastructure” that should have been created at the borders to check Chinese troops was erected at Tikri, Singhu and Ghazipur borders to prevent farmers from entering Delhi. Watch Khabrein Superfast.