scorecardresearch
 
Advertisement

Owaisi targets PM Modi: नए संसद भवन के अशोक स्तंभ का मोदी ने क्यों किया उद्घाटन? ओवैसी ने उठाए सवाल

Owaisi targets PM Modi: नए संसद भवन के अशोक स्तंभ का मोदी ने क्यों किया उद्घाटन? ओवैसी ने उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद भवन की नई बिल्डिंग की छत पर अशोक स्तंभ का उद्घाटन किया. इसके बाद से विपक्षी नेता लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. इसको लेकर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा अशोक स्तंभ का उद्घाटन पीएम को नहीं, लोकसभा स्पीकर को करना चाहिए था. ये संविधान के खिलाफ है. अभी संसद भवन की बिल्डिंग बनीं नहीं और प्रधानमंत्री अशोक स्तंभ का उद्घाटन करने पहुंच जाते हैं, इतना टाइम कहां से आता है प्रधानमंत्री आपके पास? देखें ओवैसी ने और क्या कुछ कहा.

Prime Minister Narendra Modi on Monday inaugurated the Ashoka Pillar on the roof of the new building of Parliament House. Since then, opposition leaders are continuously targeting PM Modi. AIMIM President Asaduddin Owaisi while talking to Aaj Tak said that Ashoka Pillar should have been inaugurated by the Lok Sabha Speaker, not the PM. Watch what else Owaisi said.

Advertisement
Advertisement