scorecardresearch
 
Advertisement

'PM ने सबका वक्त खराब किया', देखें वैक्सीन के मसले पर Modi पर कैसे बरसे Asaduddin Owaisi

'PM ने सबका वक्त खराब किया', देखें वैक्सीन के मसले पर Modi पर कैसे बरसे Asaduddin Owaisi

प्रधानमंत्री मोदी ने 21 जून से सभी के लिए फ्री वैक्सीन का ऐलान किया है. साथ ही प्रधानमंत्री ने ये भी ऐलान किया है कि 25 फीसदी वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों की दी जाएंगी. अब इस पर सियासत सुलग गई है. असदद्दुीन औवेसी को फ्री वैक्सीन में सुप्रीम कोर्ट का डर नज़र आ रहा है. पीएम मोदी के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने न सिर्फ अपना समय खराब किया बल्कि देश की जनता का भी वक्त खराब किया है. देखें वीडियो.

While giving credit for ‘reversal of vax policy’ to the Supreme Court order, AIMIM party chief Asaduddin Owaisi alleged that Prime Minister Narendra Modi wasted the time of citizens. Watch the video to know what else he said.

Advertisement
Advertisement