वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर में फिर से एएसआई सर्वे शुरू हो गया है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक एएसआई की टीम 12 बजे दिन तक सर्वे करेगी उसके बाद नमाज़ के परिसर खाली कर दिया जाएगा. वाराणसी प्रशासन ने कहा है कि एएसआई चाहेतो ब्रेक के बाद दोपहर तीन से शाम 5 बजे के बीच एएसआईृ दोबारा सर्वे कर सकती है..। सर्वे में दोनों पक्षों से सोलह लोगों का ज्ञानवापी परिसर में जाने की अनुमति मुस्लिम पक्ष ने ASI सर्वे से खुद को अलग रखा है, ना तो उनके वकील और ना ही कोई पक्षकार अभी हो रहे सर्वे के वक्त मौजूद है..।
ASI survey has started survey again in the disputed Gyanvapi campus of Varanasi. According to the information received by Aaj Tak, the ASI team will conduct the survey till 12 o'clock in the day, after which the premises of Namaz will be vacated. Watch this video to know more.