scorecardresearch
 
Advertisement

ASMI से लेकर रूद्रम! देखें मेड इन इंडिया हथियारों की खूबियां

ASMI से लेकर रूद्रम! देखें मेड इन इंडिया हथियारों की खूबियां

मेड इन इंडिया के तहत भारत अब आत्मनिर्भर बन रहा है. आत्मनिर्भर भारत बनने की कड़ी में नौ एमएम की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल तैयार की जिसका नाम अस्मि है. इसके अंदर 33 राउंड की हाई कैपेसिटी वाली मैगजिन है. अस्मि का ऊपरी रिसीवर एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम से बनाया गया है. इसके निचले रिसीवर को कार्बन फाइबर से बनाया गया है. अस्मि में सेल्फ लोडिंग क्षमता है. इसे आसानी से हाथ में लेकर चला जा सकता है. वीडियों में देखें आत्मनिर्भर भारत के लिए सेना का योगदान.

In order to become self-reliant, the first indigenous machine pistol of 9 mm ammunition is manufactured in India and named ASMI. Defense Research and Development Organisation(DRDO) Pune facility and Army jointly develop the ASMI. Soon 9mm pistols in the defense are going to be replaced by the ASMI. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement