आजतक के स्पेशल शो थर्ड डिग्री में इस बार असम के सीएम हिमंता बिसवा सरमा से सवाल हुए. और जब उनसे मदरसा के बारे में पूछा गया तो वे बोले कि देश बचाने के लिए मदरसा का टूटना कड़ा स्टैंड होगा. सीएम ने कई सारे उदाहरण भी दिए, लेकिन वे इसी बात पर अड़े रहे कि देश से मदरसा खत्म कर देने चाहिए. देखें.
In Aaj Tak's special show Third Degree, this time questions were asked from Assam CM Himanta Biswa Sarma. And when he was asked about the madrassa, he said that the dissolution of the madrassa would be a tough stand to save the country. Watch.