scorecardresearch
 
Advertisement

Assam Floods: अब भी मलबे में धंसी हुई है पूरी ट्रेन, देखें असम के Haflong की तस्वीर

Assam Floods: अब भी मलबे में धंसी हुई है पूरी ट्रेन, देखें असम के Haflong की तस्वीर

असम में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. राज्य में करीब 20 जिलों के 1.97 लाख लोग इस बाढ़ से प्रभावित हैं. असम और पड़ोसी राज्यों- मेघालय, और अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है. असम में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण दीमा हसाओ जिले का हाफलोंग स्टेशन पूरी तरह पानी में डूब गया है. देखें आजतक की इस ग्राउंड रिपोर्ट में हाफलोंग स्टेशन के हालात.

Advertisement
Advertisement