पश्चिम बंगाल में तो बीजेपी ने जो चाहा वो नहीं हुआ, मगर असम में बीजेपी ने जीत का परचम फहराया है. एक बार फिर से असम में कमल खिला है, लेकिन बीजेपी की जीत के साथ ही ये सुगबुगाहट शुरु हो गई है कि असम में क्या सीएम बदला जाएगा या सीएम सर्बानंद सोनोवाल ही रहेंगे? सर्वानंद सोनोवाल की अगुवाई में असम में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आ गई है और बीजेपी इस जीत की वजह पांच साल में प्रदेश में किए अपने काम को बता रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Who will be the chief minister is now the big question after the BJP-led alliance wrapped up a clear victory in Assam on Sunday to rule the state for a second successive term. The BJP had projected the incumbent chief minister, Sarbananda Sonowal, for the post in 2016, but stayed away from naming anybody this time around, thus setting off speculations. Watch the video for more information.