scorecardresearch
 
Advertisement

Assam: EVM मामले पर Amit Shah की पहली प्रतिक्रिया, देखें क्या कहा

Assam: EVM मामले पर Amit Shah की पहली प्रतिक्रिया, देखें क्या कहा

चुनावों के बीच असम के करीमगंज जिले में एक कार से ईवीएम बरामद किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार का वीडियो ट्वीट किया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस बोलेरो गाड़ी से ईवीएम मिले वो पाथरकांडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है. असम के करीमगंज में कार में ईवीएम मिलने से सियासी पारा चढ़ रहा है. अब इस मामले पर गृहमंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया आ गई है. अमित शाह ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो चुनाव आयोग को कानून के हिसाब से कदम उठाने चाहिए और जिम्मेदारों पर सख्ती करनी चाहिए. देखें वीडियो.

Hours after the second phase of polling concluded in Assam on Thursday, a video surfaced on social media which allegedly showed electronic voting machine (EVM) in the car of Patharkandi BJP candidate Krishnendu Paul. Now, Home Minister Amit Shah has reacted on the issue. Amit Shah said that if anything like this has happened, then the Election Commission should take action against the accused.

Advertisement
Advertisement