scorecardresearch
 
Advertisement

Assam Floods: असम में बाढ़ की व‍िभ‍िष‍िका, डूबग्रस्त इलाकों से लोगों ने क‍िया पलायन

Assam Floods: असम में बाढ़ की व‍िभ‍िष‍िका, डूबग्रस्त इलाकों से लोगों ने क‍िया पलायन

पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. प्रदेश के 26 जिलों के चार लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. कछार जिले में हालात इतने बिगड़ गए कि यहां भारतीय सेना को बचाव कार्यों के लिए बुलाया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से हालात की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. असम को कामपोर इलाका भी पूरी पानी में डूब गया है. गांव के लोग वहां से पलायन करने के लिए मजबूर हैं. सेना की टुकड़ी बाढ़ पीड़ितों के बचाव में लगातार लगी हैं. देखें इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement