scorecardresearch
 
Advertisement

Assam Flood: खतरे में रेल यात्रियों की जान, वायुसेना ने किया रेस्क्यू! पूर्वात्तर पर टूटी आसमानी आफत

Assam Flood: खतरे में रेल यात्रियों की जान, वायुसेना ने किया रेस्क्यू! पूर्वात्तर पर टूटी आसमानी आफत

Assam Flood: उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. लोग गर्मी परेशान हैं। वहीं पूर्वोत्तर में उल्टा है. यहां पर लोग बारिश और बाढ़ से जूझ रहे हैं. अकेले असम में करीब 5 लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं. असम के 33 में से 26 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. असम का एक रेलवे स्टेशन तो पहाड़ों से गिरे मलबे की चपेट में आ गया. असम के दीमा हसाओ जिले के एक रेलवे स्टेशन पर पटरी पर खड़ी ट्रेन बारिश के पानी के धक्के से पलट गई, जिससे आप पूर्वोत्तर में हालात का जायजा लगा सकते हैं. देखें वीडियो.

Many killed in Assam after rains And landslides wreak havoc in Assam. 26 out of 33 districts of Assam are facing flood. A railway station in Assam was hit by debris that fell from the mountains. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement