scorecardresearch
 
Advertisement

Assam Flood: असम में घरों से लेकर खेत-खल‍िहान तक जलतांडव, देखें बर्बादी की तस्वीरें

Assam Flood: असम में घरों से लेकर खेत-खल‍िहान तक जलतांडव, देखें बर्बादी की तस्वीरें

असम में लगातार बारिश के चलते बाढ़ से हालात खराब होते जा रहे हैं. असम के कई जिले इस वक्त जलमग्न हैं. लगभग 42,28,157 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, अबतक 71 लोगों को बाढ़ और भूस्खलन के चलते जान गंवानी पड़ी है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मानें तो पिछले 24 घंटे में बाढ़ और भूस्खलन में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5,137 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. भारतीय सेना, नेशनल ड‍िसास्टर र‍िस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ), स्टेट ड‍िसास्टर र‍िस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ), फायर एंड इमरजेंसी सर्व‍िसेस (एफ एंड ईएस), असम पुलिस के कर्मियों के अलावा वॉल‍िट‍ियर्स जिला प्रशासन को बचाव और राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement