scorecardresearch
 
Advertisement

Assam Floods: 34 में से 31 जिले सैलाब की चपेट में! देखें बाढ़ से कैसे मचा हाहाकार

Assam Floods: 34 में से 31 जिले सैलाब की चपेट में! देखें बाढ़ से कैसे मचा हाहाकार

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम अलग-अलग तरीक़े से अपना असर दिखा रहा है. असम में बाढ़ का क़हर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब तक राज्य के 22 जिलों में क़रीब साढ़े सात लाख लोग बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. एक लाख हेक्टेयर से ज़्यादा के इलाक़े में बाढ़ की वजह से फ़सल बिल्कुल बर्बाद हो चुकी है. असम, मेघालय और अरुणाचल में पिछले 9 दिनों में 29 लोगों के मौत की ख़बर है. इस बाढ़ में पूरे सूबे में क़रीब 1800 गांव तरह प्रभावित हुए हैं. लेकिन सबसे ज़्यादा असर होजई में देखने को मिला है. अकेले इन दो इलाक़ों में 2 लाख से ज़्यादा लोग बाढ़ का शिकार बने हैं.

The weather is showing its effect in different ways in different parts of the country. Flood in Assam is not taking its name to stop. So far, about seven and a half lakh people have been badly affected by the floods in 22 districts of the state.

Advertisement
Advertisement