scorecardresearch
 
Advertisement

Assam Floods: असम में करीब 7 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित, 280 से ज्यादा बनाए गए राहत कैंप

Assam Floods: असम में करीब 7 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित, 280 से ज्यादा बनाए गए राहत कैंप

देश में मानसून दस्तक देने वाला है लेकिन उससे पहले उत्तर पूर्व और दक्षिण के कुछ राज्य बारिश और बाढ़ की मार पहले से झेल रहे हैं. असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश के साथ लैंडस्लाइड जानलेवा साबित हो रहा है. उधर उत्तराखंड के पहाड़ों पर खराब मौसम चार धाम यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है. इस बीच उत्तर भारत के मैदान इलाकों में तेज आंधी, छिटपुट बारिश के साथ ओले बरस रहे हैं. बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही असम में है. असम के 34 में से 31 जिले बाढ़ से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. करीब 7 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इस वीडियो में देखें असम की तबाही का मंजर.

Assam Floods: Landslides are proving fatal with torrential rains in Assam and Arunachal Pradesh. On the other hand, the bad weather in the mountains of Uttarakhand has become a big problem for the pilgrims of Char Dham. Assam is the worst-hit state due to floods. 31 out of 34 districts of Assam are suffering badly due to floods. over seven lakh people have been affected due to this disaster. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement