scorecardresearch
 
Advertisement

Assam Floods: बारिश, बाढ़ की विनाशलीला

Assam Floods: बारिश, बाढ़ की विनाशलीला

सम में बाढ़ के हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं. बाढ़ से 29 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही, बाढ़ से पिछले 24 घंटे में आठ और लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि कछार के सिलचर शहर के कई हिस्से 11 दिन से अधिक समय से जलमग्न हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, इस साल बाढ़ और भूस्खलन के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 159 हो गई, जिसमें छह जिलों- नागांव, लखीमपुर, बारपेटा, बिश्वनाथ, धेमाजी और मोरीगांव में आठ और लोगों की मौत हो गई. कछार जिले में एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है.

Advertisement
Advertisement