scorecardresearch
 
Advertisement

Assam Floods: असम में बाढ़ का तांडव, 41 लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित

Assam Floods: असम में बाढ़ का तांडव, 41 लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित

असम में बाढ़ की स्थिति के बीच, कछार जिला प्रशासन ने मंगलवार को सिलचर से नौ महीने की गर्भवती महिला को बचाया. कछार के उपायुक्त ने कहा, 'कनकपुर रोड, राधामाधव बुनियादी पाठशाला स्कूल, रंगीरखारी, सिलचर के पास एक व्यक्ति से अपनी 9 महीने की गर्भवती पत्नी को बचाने और निकालने का अनुरोध प्राप्त हुआ था.' असम के 34 जिलों में 41 लाख से अधिक लोग जारी बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति के प्रभाव में हैं.

Advertisement
Advertisement