scorecardresearch
 
Advertisement

Assam-Mizoram Border: सीमा पर हिंसा के बाद असम सरकार की एडवाइजरी, मिजोरम न जाने की दी सलाह

Assam-Mizoram Border: सीमा पर हिंसा के बाद असम सरकार की एडवाइजरी, मिजोरम न जाने की दी सलाह

असम-मिजोरम सीमा पर हुई हिंसा के बाद असम सरकार की तरफ से अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें असम सरकार ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि मिजोरम की यात्रा करने से परहेज करें. मिजोरम में रहने वाले असम के लोगों से कहा गया कि वे सावधानी बरतें. फिलहाल दोनों राज्यों के बीच सीमा पर लैलापुर में केंद्रीय बल मौजूद हैं और राज्य पुलिस के कर्मी अपने-अपने सीमा क्षेत्रों में 100 मीटर पीछे तैनात हैं. देखें ये वीडियो.

The Assam government has issued an advisory asking local residents to refrain from traveling to Mizoram amid the ongoing inter-state border row that has claimed the lives of six Assam Police personnel. The advisory added that people of Assam staying in Mizoram due to work-related compulsion should exercise utmost caution. This advisory has come into force with immediate effect. Watch this video.

Advertisement
Advertisement