असम के जागीरोड़ में कोविड प्रोटोकॉल का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन देखा गया है. जागीरोड़ में बिना टेस्ट कराए रेलवे स्टेशन से करीब 400 रेलयात्री भाग गए. रेलयात्री में ज्यादातर प्रवासी मजदूर हैं. रेलयात्री कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस से उतरे थे. देखें आज तक संवाददाता हेमंत कुमार नाथ की ये रिपोर्ट.