scorecardresearch
 
Advertisement

'Facebook पर मुस्लिम लड़के हिन्दू नाम रखते हैं', 'लव जिहाद' पर क्या बोले हेमंता बिस्वा

'Facebook पर मुस्लिम लड़के हिन्दू नाम रखते हैं', 'लव जिहाद' पर क्या बोले हेमंता बिस्वा

असम की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने सरकारी मदरसों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य में चल रहे सभी मदरसों को अब सरकारी स्कूल में बदल दिया जाएगा. राज्य सरकार में वित्त और शिक्षा मंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने इसका ऐलान किया है. मदरसों पर फैसले के ऐलान के बाद अब हेमंता बिस्वा शर्मा ने लव जिहाद पर बड़ा बयान दे दिया है. हेमंता बिस्वा शर्मा का कहना है कि फेसबुक पर मुस्लिम लड़के हिन्दू नाम रखते हैं. किसी मंदिर में जाते हुए फोटो लगाते हैं, जिससे लगे कि वो हिन्दू हैं. और जब किसी लड़की के साथ शादी की बात आती है तो एक-दो दिन पहले अपने धर्म की सच्चाई सामने रखते हैं. देखें और क्या बोले बिस्वा.

Senior BJP leader and Assam minister Himanta Biswa Sarma said that Muslim boys, on Facebook, make Ids with Hindu names. They hide their identity from girls, and when the time of the marriage comes they reveal their identity. Sarma said that the Government will investigate such cases.

Advertisement
Advertisement