असम और मिजोरम के बीच सीमा पर तनातनी से पूरा देश परेशान है. दो राज्यों की पुलिस के बीच फायरिंग की घटना ने पूरे देश को झकझोरा है. सीमा पर हालात को देखते हुए असम सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है. असम के लोगों को मिजोरम ना जाने की सलाह दी गई है. इस एडवाइजरी के बाद सीमा पर सख्त तलाशी हो रही है. आज तक वो पहला चैनल है जो तनातनी के खतरे के बीच उस इलाके तक पहुंचने में कामयाब रहा है. इस तनातनी में असम पुलिस का यह जवान 13 गोलियां खाकर भी अपनी जिम्मेदारी निभाता रहा. देखिए उनसे खास बातचीत.
Assam Police officers who sustained injuries during the border clash with Mizoram on July 26 recall the sequence of events and how they were taken aback by the escalation of issues. Watch video to know more.