scorecardresearch
 
Advertisement

Assam-Mizoram Border पर हुई थी गोलीबारी, देखें घटनास्थल से ये Ground Report

Assam-Mizoram Border पर हुई थी गोलीबारी, देखें घटनास्थल से ये Ground Report

असम और मिजोरम के बीच हुई गोलीबारी में 6 जवानों की जान चली गई वहीं कई अब भी घायल हैं. आजतक की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची जहां इस वक्त शांति है लेकिन तनाव बरकरार है. 26 जुलाई को दोनों राज्यों की पुलिस ऐसे लड़ रही थी जैसे दो देशों की सेनाएं लड़ती हैं. घंटे भर बाद जब गोलियों की गूंज थमी तो हरी भरी वादियां खून से लाल हो गईं. असम पुलिस के 6 जवानों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं जिनका इलाज गुवाहाटी में चल रहा है. इस बीच आजतक की टीम उस जगह तक पहुंची जहां से कुछ ही दूर वो गोली कांड हुआ जो देश के इतिहास में किसी कलंक से कम नहीं. आखिर उस दिन क्या हुआ और कैसे दोनों राज्यों की पुलिस ने बंदूकों का मुंह खोल दिया? आजतक संवाददाता हेमंता नाथ की इस रिपोर्ट में देखिए.

The unusual incident happened along the border between Assam and Mizoram states in north-east. Officials from both sides, including chief ministers, have accused each other of provoking violence. In this video, we will tell you what is going on in Assam and Mizoram.

Advertisement
Advertisement