scorecardresearch
 
Advertisement

Assam Terror Module: असम में अलकायदा के टेरर मॉड्यूल का भांडाफोड़, गिरफ्तार हुए 12 जिहादी

Assam Terror Module: असम में अलकायदा के टेरर मॉड्यूल का भांडाफोड़, गिरफ्तार हुए 12 जिहादी

असम के बारपेटा और गुवाहाटी से कुल 12 जिहादियों को गिरफ्तार किया गया है. इनका संबंध आतंकी संगठन अलकायदा ये बताया जा रहा है. इस टेरर मॉड्यूल के भंडाफोड़ का खुलासा असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने किया है. आरोप है कि ये मदरसे की आड़ में टेरर मॉड्यूल चला रहे थे. यो लोग, दूसरों को भड़काने का काम कर रहे थे. ये 12 जिहादी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है और इनसे पूछताछ जारी है. इन लोगों को मदलसे से गिरफ्तार किया गया है. 12 लोगों के साथ मदरसे के मुफ्ती को भी गिरफ्तार किया गया है. देखें वीडियो.

12 Jihadis from Assam's Guwahati and Barpeta by police. CM Hemanta Biswa Sarma has given this information. According to him, these people were arrested from Madarsa and the Mufti of Madarsa is also arrested. Watch this video.

Advertisement
Advertisement