scorecardresearch
 
Advertisement

Assembly Elections: चुनाव प्रचार थमा, कल पंजाब और उत्तर प्रदेश में होगा मतदान, देखें

Assembly Elections: चुनाव प्रचार थमा, कल पंजाब और उत्तर प्रदेश में होगा मतदान, देखें

पंजाब और उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार कल थम गया. दोनों राज्यों में कल रविवार के दिन वोटिंग होनी है. पंजाब की सभी 117 सीटों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे जबकि उत्तर प्रदेश में तीसरे दौर के लिए 16 जिलों की उनसठ (59) सीटों पर वोटिंग है. दोनों राज्यों में पोलिंग पार्टियां रवाना होने लगी हैं. वहीं, पंजाब में वोटिंग के ठीक पहले खालिस्तानी कनेक्शन को लेकर घमासान मच गया है. केजरीवाल और उनके पूर्व सहयोगी कुमार विश्वास में आरोपों प्रत्यारोपों की झड़ी लगी है. विश्वास के मुताबिक केजरीवाल चुनावी फायदे के लिए खालिस्तानी समर्थकों से भी हाथ मिलाने को तैयार थे. देखें

Campaigning for the third phase of the UP Assembly polls and 117 Assembly seats of Punjab for a single phase polls ended on Friday. Polling will be held on all 117 seats in Punjab and 55 assembly constituencies in Uttar Pradesh tomorrow.

Advertisement
Advertisement