पंजाब में चुनाव से पहले रोजगार देने के बहुत बड़े वादों का गुड़ दिखाया गया. उसी गुड़ को दिखाकर वोट लिया गया. क्या अब नौकरी का गुड़ दिखाकर लाठी मारी जा रही है? सवाल की वजह है मंगलवार को बरनाला में हुआ शिक्षकों पर लाठीचार्ज, जहां अब लाठी खाने वाली बेरोजगार महिला शिक्षक की बेटियां मुख्यमंत्री से अपनी मां के साथ हुए बर्ताव पर सफाई मांग रही हैं. देखें ये वीडियो.
Assistant professors, including women, were at the receiving end of a brutal lathi-charge by police on Monday near Courts Chowk in Barnala. Watch this video to know the reason.