रोहतांग को लेह सरहद से जोड़ने वाली दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनकर तैयार है. 9 किलोमीटर लंबी इस सुरंग का नाम अटल सुरंग है. इस सुरंग से चीन को दर्द की होम डिलिवरी की जाएगी. आज हम आपको अटल सुरंग तक ले चलेंगे. आजतक पहला ऐसा चैनल है जिसने अटल टनल तक जाकर आपके लिए रिपोर्ट तैयार की है. 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उदघाटन करेंगे. अटल सुरंग सुविधा के लिहाज से जितनी अहम है, उतनी ही इसकी सामरिक अहमियत है, खासकर चीन के साथ LAC पर तैनात सैनिकों के लिए ये लाइफलाइन बन जाएगी. आजतक के संवाददाता मनजीत नेगी इस अटल सुरंग के उद्घाटन से पहले आपको इसकी Exclusive यात्रा पर ले जा रहे हैं. देखिए वीडियो.
The strategic Atal Tunnel, connecting Rohtang to Leh border is now ready amid the ongoing India-China standoff at Ladakh border. Among the civic works that began almost a decade ago, the Atal Tunnel named after former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is the longest motorable road in the world at an altitude of over 3,000 metres or 10,000 feet. Watch this exclusive report.