अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद यूपी के सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ लखनऊ में बैठक की है. मुख्यमंत्री के और दोनों डिप्टी सीएम के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिए गए हैं. अतीक हत्याकांड के बाद सुरक्षा वजहों से ये फैसला लिया गया है. साथ ही योगी आदित्यनाथ नाथ की सुरक्षा UP और UP के बाहर और ज्यादा बढ़ाई जाएगी.
UP CM Yogi held a meeting with the officials in Lucknow after the Atiq-Ashraf murder case. All the public programs of the Chief Minister have been canceled for the time being. This decision has been taken due to security reasons. Also, the security of Yogi Adityanath Nath will be further increased in UP and outside UP during Karnataka election campaign.