scorecardresearch
 
Advertisement

'भगवान का बहुत बड़ा भक्त था', जब रोते हुए बोलीं अतीक-अशरफ के हत्यारे लवलेश की मां

'भगवान का बहुत बड़ा भक्त था', जब रोते हुए बोलीं अतीक-अशरफ के हत्यारे लवलेश की मां

पिछले करीब 18 घंटों से देश में सिर्फ एक ही चर्चा है अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की. प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 40 सेकंड की जो तस्वीर सामने आई है. उससे हर कोई सन्न है और सवाल भी अनंत हैं. हालांकि, तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि हत्याकांड में यही तीन आरोपी शामिल हैं या फिर कोई और भी है जिसके इशारे पर इसे अंजाम दिया गया है.

Lovelesh Tiwari is among the three shooters who opened fire at Atiq Ahmed. Lovelesh's family is in shock after hearing about this incident. Lovelesh's mother told he is big devotee of god, he cannot do this crime. Watch full interview.

Advertisement
Advertisement