अतीक अहमद का एक और गुर्गा अतिन जफर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. असद के एटीएम से अतिन ने 24 फरवरी को पैसे निकाले थे. पुलिस को गुमराह करने के लिए असद ने अपना मोबाइल और एटीएम लखनऊ में छोड़ा था जिससे पुलिस उसकी लोकेशन ना ट्रेस कर सके. जब अतिन असद के अकाउंट से पैसे निकाल रहा था तब एटीएम में उसकी फोटो कैद हो गई और एटीएम के फोटो के आधार पर पुलिस पूछताछ कर रही है.
UP Police has arrested Atin Zafar, another henchman of Atiq Ahmed. Atin had withdrawn money from Asad's account from ATM on 24 February. To mislead the police, Asad had left his mobile and ATM in Lucknow so that the police could not trace his location. Watch complete news.