17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने अपहरण के इस मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है. जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया गया. देखें पूरी खबर.
Atiq Ahmed gets life term in 2006 Umesh Pal kidnapping case meanwhile the seven others have been acquitted. Three accused, including gangster-turned-politician Atiq Ahmed, were convicted in the 2006 kidnapping of Umesh Pal, a witness in the BSP MLA Raju Pal murder case.