जिन आधुनिक हथियारों के दम पर अतीक अहमद ने अपराध का साम्राज्य खड़ा किया, वो हथियार ही उसके बेटे की मौत की वजह बन गए. पुलिस ने जब असद का एनकाउंटर किया, तो उसके पास विदेशी पिस्तौल मिली. दावा यही है कि अतीक इन आधुनिक हथियारों को पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से मंगवाता था. देखें ये रिपोर्ट.