scorecardresearch
 
Advertisement

अतीक के दफ्तर में कल मिले खून के धब्बे, आज आ रही बदबू, जांच में जुटी पुलिस

अतीक के दफ्तर में कल मिले खून के धब्बे, आज आ रही बदबू, जांच में जुटी पुलिस

माफिया अतीक अहमद का प्रयागराज के चकिया इलाके में स्थित दफ्तर सुर्खियों में है. अतीक अहमद का ये वही दफ्तर है जहां पर लोगों का अपहरण कर लाया जाता था और फिर उन्हें टॉर्चर किया जाता था. यहां खून के धब्बे, एक चाकू और खून से सना दुपट्टा बरामद हुआ है. आज फिर यूपी पुलिस वहां पहुंची है और जांच कि जी रही है कि आखिर वहां किस घटना को अंजाम दिया गया.

Mafia Atiq Ahmed's office located in Chakia area of Prayagraj is in the headlines after blood stains and clothes with blood spot was found in the office. Blood stains, a knife and a bloodstained scarf have been recovered here. Today again the UP police has reached there and is probing the incident.

Advertisement
Advertisement