scorecardresearch
 
Advertisement

अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे पर बड़ा खुलासा, चाकू से हत्या या आत्महत्या का अंदेशा

अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे पर बड़ा खुलासा, चाकू से हत्या या आत्महत्या का अंदेशा

अतीक के दफ्तर प्रयागराज वाले दफ्तर में सीढ़ियों पर खून के धब्बे, फर्श पर खून के निशान, दीवारों पर खून के दाग और खून से सने दुपट्टे पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. प्रयागराज के चकिया इलाके में ये अतीक अहमद का दफ्तर है. कल पुलिस ने दफ्तर खोला तो चारों तरफ खून के धब्बे देखकर हैरान हो गई. तुरंत फॉरेंसिंक टीम को बुलाया गया, चाकू से हत्या या आत्महत्या का अंदेशा जताया जा रहा है.

The police has intensified the investigation in Atiq's office after blood stains on the stairs, blood marks on the floor, walls and a blood-stained scarf found. When the police opened the office yesterday, they were surprised to see blood stains all around. Two theories are being suspected including murder or suicide with a knife. Watch this report.

Advertisement
Advertisement