प्रयागराज में चकिया जिले में अतीक अहमद के दफ्तर में पुलिस तलाश कर रही है. वहां जो मिला है वो सबको चौंका सकता है. खून से सना दुपट्टा, जगह-जगह पर पड़े खून के छीटें, चाकू को देखकर पुलिस भी चौंक गई है. माफिया अतीक अहमद मारा गया, लेकिन उसके अपराधों के खूनी सबूत अभी भी मौजूद हैं. प्रयागराज की पुलिस आज अतीक अहमद के दफ्तर पहुंची तो सीढ़ियों से छत तक खून के छीटें मिले.
A big revelation has come to fore in the Atiq Ahmed murder case where police have found blood marks, gun shots, blood marked dupatta in Atiq's office located in Prayagraj's Chakia. Police has found various suspicious things which is raising many questions. Watch ground report.