scorecardresearch
 
Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अतीक के बेटे के 3 मददगार दिल्ली से गिरफ्तार

उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अतीक के बेटे के 3 मददगार दिल्ली से गिरफ्तार

दिल्ली में किसने की थी अतीक के बेटे की मदद? यूपी पुलिस ने इस पर बड़ा खुलासा किया हैय अतीक के बेटे असद के दिल्ली वाले मददगारों की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में असद की मदद उसके पुराने ड्राइवर ने की थी. वह मेरठ आया था और यहां से रुपये लेकर दिल्ली पहुंचा था. फिर उसने असद को रुपये दिए थे. दिल्ली में तीन लोगों ने असद की मदद की थी.

The Counter Intelligence team of the Delhi Police Special Cell arrested three people for aiding Atiq Ahmed's son Asad in the killing of Umesh Pal. As many as 160 criminal cases have been lodged against Atiq Ahmed's family members, according to Uttar Pradesh Police.

Advertisement
Advertisement