उमेश पाल हत्याकांड में अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. मेडिकल चैक-अप के लिए ले जाते वक्त अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर पुलिसवालों के सामने आए और अतीक-अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. बताया जा रहा है कि 'NCR न्यूज' का माइक और डमी कैमरा लेकर आए थे हत्थारे! बाइक हुई बरामद. देखें ये रिपोर्ट.
Atiq Ahmed and brother Ashraf shot dead on camera, in presence of cops and media persons. Gangster-turned-politician Atiq Ahmed and his brother were killed in Prayagraj. All three shooters involved in the killing have been nabbed by the UP Police.