scorecardresearch
 
Advertisement

अटारी बॉर्डर: BSF का किसानों को आदेश- फेंस पार की फसल 2 दिन में काटें, गेट होंगे बंद

अटारी बॉर्डर: BSF का किसानों को आदेश- फेंस पार की फसल 2 दिन में काटें, गेट होंगे बंद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है. इसके चलते अटारी बॉर्डर यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है. सीमा पर स्थित रोड़ावाला गांव में BSF ने गुरुद्वारे से घोषणा करवाई है कि जिन किसानों की ज़मीनें फेंस (बाड़) के पार हैं, वे अगले दो दिनों में अपनी फसल काट लें, क्योंकि इसके बाद गेट बंद कर दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement