scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid: औरंगजेब ने दिया था मंदिर तुड़वाने का फरमान! देखें इतिहास में क्या है दर्ज

Gyanvapi Masjid: औरंगजेब ने दिया था मंदिर तुड़वाने का फरमान! देखें इतिहास में क्या है दर्ज

Gyanvapi Masjid: अयोध्या के विवाद में राजनीति करके जो दूध के जले हैं, वो काशी में छाछ भी फूंक फूंक कर पी रहे हैं. जब से शिवलिंग मिलने का दावा मस्जिद के भीतर हुआ. बीजेपी के नेता तो खुश हैं लेकिन तमाम दूसरे दलों के नेताओं को बयान देने में बहुत संभलना पड़ रहा है. बीजेपी के एक मंत्री हैं. उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर शिवलिंग मिला है तो विपक्ष के नेता खुश क्यों नहीं हो रहे? इस बीच संवाददाता आशुतोष मिश्रा इंडोलॉजिस्ट ललित मिश्रा के पास पहुंचते हैं. जो हमें मसीर ए आलम नाम की इतिहास की उस किताब का हवाला देते हैं जिसमें औरंगजेब के तमाम फरमान दर्ज होने का दावा है बहुत ध्यान से इतिहास की किताब के पन्ने और बयान इतिहासकार का सुनिए.

Gyanvapi Masjid and History: It is believed that Mughal emperor Aurangzeb has demolished many temples and built Masjid. Watch this video to know about the history of Gyanvapi and Reality.

Advertisement
Advertisement