कोरोना काल में लोग जिस चीज को सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं, वह है स्ट्रीट फूड. इसे भारत में खूब पसंद किया जाता है. छत्तीसगढ़ में एक पानी-पूरी वाले ने इस दौर में पानी पुरी बेचने का गजब का जुगाड़ किया है. इसे देखकर आपको भी हैरानी होगी. शख्स ने दुकान में ऑटोमैटिक मशीन फिट की है. इस मशीन का मकसद है कि बिना किसी शख्स से संपर्क में आए लोग गोलगप्पे का लुत्फ उठा सकते हैं. देखिए हमारे खास कार्यक्रम में इस हफ्ते के टॉप 5 वायरल वीडियो.