आयशा खुदकुशी केस में पुलिस ने आयशा के पति आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है.आरिफ की गिरफ्तारी राजस्थान से हुई है. आज उसे अहमदाबाद लाया जा रहा है. 23 साल की आयशा ने 25 फरवरी को अहमदाबाद में साबरमती नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी. खुदकुशी से पहले उसने वीडियो बनाया था जिसमें उसने अपने पति को खुदकुशी की वजह बताई. आयशा का निकाह तीन साल पहले ही राजस्थान के जालौर में रहने वाले आरिफ से हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से आरिफ और उसका परिवार लगातार दहेज की मांग कर रहा था. खुदकुशी करने से ठीक पहले आयशा ने अपने माता-पिता से फोन पर बात कर उन्हें खुदकुशी की जानकारी दी. इस वीडियो में देखें मौत से ठीक पहले आयशा ने अपने माता-पिता से की क्या बात.
A 23-year-old Gujarat woman, Ayesha ended her life by jumping into the Sabarmati river in Ahmedabad. Before taking this serious step, she recorded a video message and has forwarded it to her family members and husband. Before jumping into the river, Ayesha had last call with her parents. Watch the video to know what she said.