scorecardresearch
 
Advertisement

Ayesha Suicide Case: 'प्यार करते हैं आरिफ से हम...', खुदकुशी से पहले आयशा का VIDEO

Ayesha Suicide Case: 'प्यार करते हैं आरिफ से हम...', खुदकुशी से पहले आयशा का VIDEO

गुजरात के अहमदाबाद में नदी में कूद कर जान देने वाली महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साबरमती नदी में हाल ही में आयशा नाम की महिला ने कूदकर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद अब गुजरात पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि आयशा ने अहमदाबाद की साबरमती नदी में कूदने से पहले एक वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर सामने आया. अपने अंतिम वीडियो में आयशा ने भावुक तरीके से कहा कि वो जो भी कुछ कर रही हैं, अपनी मर्जी से कर रही हैं. आयशा की मौत के बाद पता चला था कि ये मामला दहेज उत्पीड़न का है. आयशा की शादी राजस्थान के आरिफ से 2018 में हुई थी, लेकिन उसे लगातार दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था. इस वीडियो में देखें मौत से पहले आयशा ने अपनी वीडियो में क्या कहा.

A 23-year-old woman died from suicide by jumping into the Sabarmati river at the Riverfront side in Ahmedabad Police Thursday allegedly due to domestic violence and harassment by her husband and in-laws. The police have lodged a case of abetment to suicide against the husband.Before jumping into the river, Ayesha recorded a video of herself which she sent to her husband and father. Watch the video to know what Ayesha said before jumping into the river.

Advertisement
Advertisement