अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपोत्सव समारोह बेहद खूबसूरत रहा. करीब 17 लाख 'दीये' (मिट्टी के दीपक) अयोध्या को रोशन किया. अयोध्या में दीपोत्सव के भव्य कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में सरयू नदी के तट पर 15 लाख से अधिक दीये जलाए गए. अयोध्या में कुल 17 लाख से अधिक दीये जलाए गए हैं जिनमें से 15 लाख 76 हजार सरयू नदी के तट पर ही जलाए गए हैं और इससे एक नया रिकॉर्ड बना है. पीएम मोदी ने दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या पहुंचकर रामलला विराजमान के दर्शन पूजन किए और इस भव्य दीपोत्सव में शामिल भी हुए. देखें अयोध्या की 25 खास तस्वीरें.
Prime Minister Narendra Modi landed in Uttar Pradesh's Ayodhya on Sunday to participate in Deepotsav on the eve of Diwali. He prayed at the Ram temple, performed a symbolic coronation of Lord Ram, and performed aarti on the Sarayu river's banks. Over 15 lakh diyas were lit as crackers and lasers lit up the Ayodhya sky.