राम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचने वालों और अयोध्या से दूसरे स्थानों को जाने वाले लोगों के लिए 2023 बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है. उड़ान योजना के तहत बनाए जा रहे अयोध्या एयरपोर्ट का नाम क्या होगा यह अभी तय नहीं है. लेकिन यह तय हो गया है कि अप्रैल 2023 में 300 पैसेंजर की क्षमता वाले प्रथम टर्मिनल का संचालन शुरू हो जाएगा. जबकि 3 टर्मिनल वाला अयोध्या एयरपोर्ट 2025 में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. लोकसभा चुनाव के पहले राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम चरण का कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा और पूरा मंदिर 2025 में पूरा होगा. यानि अयोध्या एयरपोर्ट और राम जन्मभूमि मंदिर का संचालन लगभग एक साथ शुरू होगा और एक तरह दिखेगा.