नेपाल के जनकपुर धाम से कल रात अयोध्या आए दो शालिग्रामों का आज साधु-संतों ने विधि-विधान से पूजन किया. नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री ने शिलाओं को रामजन्मभूमि ट्रस्ट को सौंप दिया है. लेकिन उसे तराशे जाने का विरोध हो रहा है. महंत का कहना है कि शालिग्राम भगवान विष्णु का अवतार हैं, और उन पर छेनी हथौड़ी चलाना ठीक नहीं होगा.
Two Shaligram shilas reached Ayodhya last night from Janakpur Dham in Nepal. The former Deputy PM of Nepal has handed over the rocks to the Ram Janmabhoomi Trust. But there is opposition to carving it. Watch this report.