अयोध्या में राम मंदिर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर के गर्भगृह में रामलला की 51 इंच लंबी मूर्ति स्थापित की जाएगी. यह मूर्ति 5 साल के बाल स्वरूप में होगी. मूर्ति में रामलला खड़े हुए दिखाए गए हैं. यह मूर्ति ऐसी है जो राजा का पुत्र और विष्णु का अवतार लगे. रामलला की नई मूर्ति की स्थापना के साथ ही मंदिर के गर्भगृह में पुरानी प्रतिमा की फिर से प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. नई मूर्ति गर्भ गृह में भक्तों के दर्शन के लिए विराजमान रहेगी. देखें ये एपिसोड.
Preparations are in full swing for the Ram temple in Ayodhya. A 51 inch tall idol of Ramlala will be installed in the sanctum sanctorum of the temple. This idol will be in the form of a 5 year old child. Ramlala is shown standing in the idol. Watch this episode.