Ayushmann Khurrana Meets Army: पूरा भारत देश इस बार 15 अगस्त को आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस जश्न को आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया है. इस उपलक्ष्य में तरह-तरह के रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं, कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने आजतक के खास कार्यक्रम में शिरकत की. आजतक की संवाददाता श्वेता सिंह के साथ आयुष्मान खुराना बीएसएफ जवानों के बीच पहुंचे. जम्मू में आयुष्मान ने जवानों के साथ आब्स्टेकल कोर्स पूरा किया और साथ ही आर्मी के जवानों के साथ भांगड़ा किया, उनके लिए गाना गाया और साथ ही सेल्फी भी लेते नजर आए. देखें वीडियो.