राज ठाकरे ने अजान बनाम हनुमान चालीसा का जो मुद्दा उठाया था, उसकी गूंज देश के कई हिस्सों में सुनाई दे रही है. राज ठाकरे ने कहा था कि अगर इस पर रोक नहीं लगी तो मस्जिदों के बाहर तेज स्पीकर लगाए जाएंगे और उनमें तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाई जाएगी. इसी तर्ज पर वाराणसी में हिंदूवादी नेताओं ने अजान के साथ-साथ लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि मुसलमानों को ये बताना जरूरी है कि लाउडस्पीकर की आवाज से कितनी तकलीफ होती है. वहीं, अलीगढ़ में ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि अगर मस्जिदों से लाउड स्पीकर नहीं हटते तो उन्हें शहर के 21 चौराहों पर लाउड स्पीकर से हनुमान चालीसा बजाने की इजाजत मिले. देखें ये वीडियो.
The loudspeaker issue and Ajan vs Hanuman Chalisa controversy have reached several cities of the country. The issue was first raised by Raj Thackeray. In this episode, Hindu leaders in Varanasi have started reciting Hanuman Chalisa on loudspeakers along with Ajaan. Meanwhile, ABVP workers in Aligarh have made a similar demand from the administration. Watch this video.