Azaan on Loudspeakers: लाउडस्पीकर का अविष्कार किया तो विज्ञान ने लेकिन इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल धर्म में होता है. 1936 में पहली बार सिंगापुर के सुल्तान मंदिर में लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया था. जब यहां से अज़ान दी गयी तो कहा गया कि लाउड स्पीकर की मदद से अज़ान की आवाज 1 मील तक जा सकेगी हालांकि उस ज़माने में भी कई लोगों ने इसका विरोध किया था. इस वीडियो देखें कि अज़ान में लाउडस्पीकर से हो रही अजान को लेकर क्या हैं इस्तेमाल के कानून?
Azaan on Loudspeakers: Loud speakers were first used in Singapore's Sultan mosque in 1936. Know the other rules and information regarding Azaan on loudspeakers in this video.