देश को आजादी मिले 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं और इसी मौके पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का आगाज हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में हैं, जहां पर इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई. पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और कहा कि गुलामी के दौर में करोड़ों लोगों ने आजादी की सुबह का वर्षों तक इंतजार किया. देखें और क्या बोले.
In view of celebrating 75 years of India's Independence, Prime Minister Narendra Modi inaugurated the 'Azadi Ka Amrut Mahotsav' event today by flagging off a 241-mile march from Sabarmati Ashram in Ahmedabad to Dandi in Gujarat's Navsari district. Also, PM Modi address to the nation. Watch what he said.