बाबा बागेश्वर इन दिनों गुजरात में हिंदू राग साध रहे हैं. एक दिन पहले गांधी नगर में उनका दरबार लगना था लेकिन मौसम ऐसा बिगड़ा कि दरबार की तैयारियां भीग गईं. दूर-दूर से लोग पहुंचे और इस कदर निराश हो गए कि नारेबाजी तक की नौबत आ गई. जय श्री राम का नारे गूंजने लगे. इस बीच धीरेंद्र शास्त्री अंबाजी मंदिर पहुंचे, पूजा पाठ की और चढ़ावे में 2 हजार का नोट हाजिर कर दिया.