scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की नई दवा लॉन्च के बाद Baba Ramdev की आजतक से खास बातचीत, देखें वीडियो

Corona की नई दवा लॉन्च के बाद Baba Ramdev की आजतक से खास बातचीत, देखें वीडियो

योगगुरू बाबा रामदेव ने आज कोरोना की नई दवा लॉन्च की है. पतंजलि का दावा है कि नई दवा साक्ष्यों पर आधारित है. नई दवा के लॉन्च के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे. कोरोना की नई दवा लॉन्च करने के बाद आजतक से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि मुझ पर पिछले तीन दशकों से कितने सवाल उठे हैं, जब मैंने कहा था कि बीमारियों को कंट्रोल नहीं आप खत्म कर सकते हैं, अब सारे सर्टिफिकेशन के साथ हमारे पास 250 से अधिक रिसर्च पेपर है, अकेले कोरोना के ऊपर 25 रिसर्च पेपर है, अब कोई दुनिया में सवाल नहीं उठा सकता. वीडियो में देखें बाबा रामदेव से खास बातचीत.

Yoga Guru Ramdev, the founder of Patanjali, released the first scientific research paper on the evidence-based medicine for COVID-19 by his organization. Union Health Minister, Dr Harsh Vardhan, and Union Minister Nitin Gadkari were also present at the event. After launching the covid medicine, Baba Ramdev exclusively interacted with AajTak. In this video, watch what Baba Ramdev said.

Advertisement
Advertisement